भारत की युवा कप्तान के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया 22 साल बाद श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है. इससे पहले श्रीलंका में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा यह भारतीय टीम की चार साल बाद विदेशी सरजमीं पर मिली पहली टेस्ट सीरीज विजय है. टीम इंडिया ने साल 2011 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीती थी. जो कारनाम महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे सफलतम भारतीय कप्तान नहीं कर सके, वह कारनामा विराट कोहली और उनकी युवी बिग्रेड ने कर दिखाया है. विराट ने बतौर कप्तान अपने पहले विदेशी दौरे में जीत हासिल की है. हालांकि दोनों टीमों के खेल में पुरानी बात नज़र नहीं आई. दोनों ही टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं, दोनों ही टीमों में नये खिलाड़ियों की बहुतायत है. ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के सामने इक्कीस साबित हुई. अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे कुमार संगाकारा का फॉर्म में न होना भारतीय टीम के लिए फायदे मंद साबित हुआ, यदि उनके बल्ले का जादू सीरीज में चल जाता तो सीरीज की परिणाम कुछ और ही होता. भारतीय टीम भले ही जीत गई हो लेकिन टीम में अभी भी बहुत सी कमियां हैं. [Read More…]
-
बाइस साल बाद : लंका में बजा डंका