• लोढ़ा कमेटी का फैसला : एक कदम स्वच्छता की ओर

    125-25आईपीएल में अब तक देखने में आया है कि वह सफलता की ओर एक कदम आगे बढ़ता है लेकिन विवादों की वजह से दो कदम पीछे आ जाता है. एक बार फिर देखने में आया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति ने स्पॉट फिक्ंिसग मामले में अपना फैसला सुनाते हुए आईपीएल की दो दिग्गज टीमों चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स(आरआर) को दो साल के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं सीएसके के पूर्व ऑफीशियल और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मैयप्पन एवं राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा पर समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. [Read More…]