• इंडियन सुपर लीग सीजन-2 : चेन्नई बना चैंपियन

    ROY14958आईएसएल के दूसरे सीजन के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नईयन एफसी ने मेजबान गोवा 3-2 के अंतर से हराकर खिताब पर क़ब्जा कर लिया. मैच के पहले हाफ में मुक़ाबला बराबरी पर था, दोनों ही टीमें पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं. लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. चेन्नई के ब्रूनो पेलीसारी ने मैच के 54वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. बहरहाल, चेन्नई की यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिकी. मैच के 58वें मिनट में थोंगखोसिएम होकिप के गोल की बदौलत गोवा ने 1-1 से बराबरी कर ली. 87वें मिनट तक मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर था, लेकिन 87 वें मिनट में ज्योसफ्रे ने गोवा की ओर से गोल दागा. 2-1 की बढ़त देख गोवा के प्रशंसक स्टेडियम में झूमने लगे. लेकिन उनकी यह खुशी 3 मिनट से ज्यादा नहीं टिक सकी. [Read More…]