क्या आईपीएल का भविष्य खतरे में है? क्या चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से बाहर की जा सकती है? कुछ ऐसे ही सवाल क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में उच्चतम न्यायालय द्वारा आईपीएल में मैंच फिक्सिंग की जांच के लिए न्यायमूर्ति मुदगल की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उठने लगे हैं. इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस बात को जांच के दौरान श्रीनिवासन और कप्तान धोनी नकार चुके हैं. आईपीएल के संविधान के मुताबिक यदि किसी भी टीम का मालिक फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाया जाता है तो आईपीएल से टीम को भी बर्खास्त किया जा सकता है. मुदगल कमेटी की जांच से इतर चेन्नई सीआईडी की जांच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के शामिल होने की बात भी सामने आई है. इसके बाद क्रिकेट प्रमियों के लिए क्रिकेट का क्या अर्थ रह जाएगा? क्या क्रिकेट रूपी धर्म अपने पतन की ओर तेजी से अग्रसर है?
संस्कृत में एक सूक्ति है, अति सर्वत्र वर्जयते. किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती है. बीसीसीआई को पैसे कमाने की ऐसी सूझी कि उसने क्रिकेट की विश्वसनीयता और खेल भावना दोनों को ताक पर रख दिया. आईपीएल-6 में सामने आए स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मुद्गल कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है. एक बार फिर से क्रिकेट की नींव हिलने लगी है. बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के ऊपर भी फिक्सिंग की परछाई पड़ रही है. रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल एक खिलाड़ी सहित छह प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के फिक्सिंग प्रकरण में नाम सामने आने के कारण उनपर गाज गिर सकती है. उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए तीन सदस्यीय पैनल ने अपनी जांच में एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन के सट्टेबाजी में शामिल होने की पुष्टि की है. [Read More…]